गढ़वा, मई 30 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। थानांतर्गत अलग-अलग गांवों में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। पहली घटना अहिरपुरवा गांव में घटी। वहां आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मारपीट की घटना में एक पक्ष के धर्मराज राम, उनकी पत्नी संगीता देवी और ललन राम की पत्नी अर्चना देवी घायल हुए। वहीं दूसरे पक्ष के हलीवंता ग्राम निवासी उपेंद्र राम और उत्तर प्रदेश के विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव निवासी संतलेश कुमार और सरोज कुमार भी घायल हुए। घटना के बारे में पहले पक्ष के लोगों ने बताया कि भाई की पत्नी के मायके वाले लोग आए और बिना कुछ कहे लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि सुबह में जा...