गाज़ियाबाद, नवम्बर 21 -- मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की अलग-अलग कॉलोनियों में हुई मारपीट में दंपति सहित तीन लोग घायल हो गए। दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। भूपेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी सौरभ के अनुसार, वह रात में घर लौट रहे थे। इसी बीच कॉलोनी निवासी नानक चंद ने मारपीट की। वहीं, कृष्णा कुंज कॉलोनी निवासी जितेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि गुरुवार को कॉलोनी निवासी अंशुल ने घर में घुसकर उनके और पत्नी के साथ मारपीट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...