साहिबगंज, मई 5 -- उधवा। राधानगर थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले में दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज की है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेगमगंज फुटानी बाजार निवासी गाजल चौधरी ने मारपीट मामले को लेकर नरेन मंडल तथा धनंजय मंडल को नामजद आरोपित बनाया है। इस मामले में राधानगर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। वहीं द्वितीय पक्ष के अनिता देवी के शिकायत पर गाजल चौधरी,बापी चौधरी,सुखी देवी के विरुद्ध सुसंगत धाराओ के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि थाना क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी पंचायत की एक महिला नाजिरा बीवी ने मारपीट मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता महिला ने इफराजुल शेख,मियाजुल शेख,अंसारुल शेख,मीना बीबी तथा सुरतन बेवा को नामजद आरोपित बनाया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर पांच लोगों के खिला...