मधुबनी, जून 9 -- लखनौर, निप्र। झंझारपुर आर एस थाना पुलिस ने शराब पी कर हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। युवक कैथिनियां दुर्गा मंदिर के निकट स्थित आम के बगीचे में शराब पीकर हंगामा कर रहा था। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति जीवछ राम का पुत्र लालचंद राम है। इधर,लखनौर थाना पुलिस ने गंगापुर में छापामारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी उमाधर यादव का पुत्र राहुल कुमार है।वह थाना कांड संख्या 128/24 का आरोपी है।वह बहुत दिनों से फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...