चतरा, जून 29 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में लम्बे समय से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। इसमें ब्राह्मण पंचायत के मालिया गांव निवासी संजय गंझू पिता सावन गंझू और सुरही मोहल्ला निवासी सैनात साव पिता स्वर्गीय बंधन साव शामिल है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ये उक्त लोग पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे थे। जब भी छापेमारी की जाती थी तो ये फरार हो जाते थे। गिरफ्तार संजय गंझू पर हत्या व सैनात साव पर मारपीट का मामला दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...