बांदा, दिसम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कोतवाली के ग्राम अहार निवासिनी पूनम पत्नी चुन्नू ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि बताया कि पड़ोसी देवीदीन, संतोष ने अकारण गाली-गलौज की मना करने पर मारपीट की है। जानमाल की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। एक अन्य मामले में चिल्ला थाना व कस्बा निवासी गनेशिया पत्नी केशव प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस को बताया कि गांव के मनीष व शैलेंद्र पुत्र अर्जुन ने मोबाइल पर धमकाया इससे पुत्री ने जहर खाकर जान दे दी। पीड़िता ने आरोपित सहित कुछ अन्य लोगों को नामजद किया है। कहा कि अब यह लोग मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। जानमाल की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...