साहिबगंज, नवम्बर 21 -- पतना। रांगा थाना पुलिस ने दो अलग अलग मामले के दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि अलग अलग मामले के वारंटी शहबाज अंसारी व शीतल किस्कू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मिर्जाचौकी में रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण मंडरो।मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन से पूर्व दिशा में स्थित रेलवे साइडिंग के बगल में खाली रेलवे की जमीन को गुरुवार को आरपीएफ की मौजूदगी में अक्रिमण मुक्त कराया गया। मौके पर आईओडब्ल्यू व आरपीएफ के सबल कुमार मौजूद थे। यहां रेल की जमीन पर सालों से लोग अतिक्रमण कर खुट्टा खंभा गाड़कर झोपड़ी डालते हुए नास्ता एवं खाना-पीना की दुकान संचालित कर रहा था । बगल में ही अवैध ढंग से महुआ शराब भी बेचा जाता था। आरपीएफ ने बताया कि इस संबंध में जमीन ...