साहिबगंज, मई 6 -- उधवा। राधानगर थाना पुलिस ने बीते रविवार की रात को चांदशहर व राधानगर गांव में छापेमारी कर अलग-अलग मामले के दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों कथित आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चांदशहर से महिदुल नदाब एवं राधानगर गांव से नामजद आरोपित पोखी देवी को उनके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज,एएसआई रवि शंकर झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...