बांदा, जनवरी 23 -- बांदा। संवाददाता उस्मान पुत्र इवेन हसन निवासी नजदीकी सैफ वाली मस्जिद मुकाराबपुर थाना सिविल लाइन मुरादाबाद ने स्थानीय थाना कोतवाली देहात में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि 17 जनवरी की रात बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास मेरे वाहन में एक अन्य वाहन की टक्कर से वाहन में बैठे कंडक्टर मोहम्मद यासीन पुत्र बिंदु निवासी हयातनगर जनपद संभल की मृत्यु हो गई। तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत किया है। एक अन्य घटना में मलखान सिंह पुत्र ज्वाला सिंह निवासी गुरेह ने तहरीर देकर बताया कि 20 नवंबर 2025 को पुत्र सुरेंद्र खेत से घर आ रहा था। उस समय ट्रैक्टर को नीलू पुत्र राजू निवासी गुरेह टक्कर मारकर सुरेंद्र को चोटहिल कर दिया। मुकदमा पंजीकृत किया है। इसी तरह पैलानी थाने में जयकरण निषाद पुत्र कामता प्रसाद निवासी जियाउलडेरा मजरा इछावर ने तहरीर दी ह...