पाकुड़, मई 26 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। फरार वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने छापेमाी अभियान चलाकर शनिवार की रात छापेमारी कर अलग-अलग स्थान से विभिन्न मामलों में पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वारंटी राकेश द्विवेदी को जेल भेज दिया गया है। मामला 2021 में महिंद्रा फाइनेंस कर में फाइनेंस के नाम पर लोगों से किस्त उठा कर भरने का काम करता था। अपने अकाउंट में पैसा ले रहा था। ट्रैक्टर ग्राहकों का करीब चार लाख की रकम किस्त के नाम पर उठाकर फरार हो गया था। कंपनी द्वारा ट्रैक्टर ग्राहकों को किस्त नहीं भरने की शिकायत मिली तो लोगों ने नगर थाना में आवेदन देकर राकेश द्विवेदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। राकेश द्विवेदी 17.8.21 से फरार चल रहा था। नगर थाना में गुप्त सूचना के आधार पर कांड संख्या 125/21 के तहत धनबाद से गिरफ्तार कर किया गया है जिसे रवि...