बिजनौर, जून 30 -- कस्बे में प्रेम प्रसंग के चलते अलग-अलग पक्ष के एक युवक और युवती घर छोड़कर फरार हो गए। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और इससे पहले भी वे एक बार घर से भाग गये थे। रविवार को क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ही मोहल्ले के युवक और युवती के बीच पिछले काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह प्रेमी युगल चार माह पहले भी दोनों घर से भाग गए थे। लेकिन सामाजिक और पारिवारिक दबाव के चलते युवती को घर लौट आयी थी। रविवार को प्रेमी युवक अपने एक दोस्त के साथ गांव आया और मौका पाकर युवती को लेकर फरार हो गया। जबकि उसके दोस्त को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया। परिजनों ने उसके साथ मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को परिजनों से मुक्त कराकर थाने पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्ष...