हाथरस, जुलाई 9 -- - मेंडू के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक हुए घायल तो इगलास रोड पर गांव टुकसान के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक हुए घायल - दोनों सड़क हादसे में घायल हुए चारों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती हाथरस। मेंडू के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक घायल हो गए। वहीं दूसरे सड़क हादसे में इगलास रोड पर गांव टुकसान के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक और घायल हो गए। दोनों सड़क हादसे में घायल हुए चारों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दानिश पुत्र नबाव निवासी राया और इमरान पुत्र अयूब निवासी हाजीपुर फिरोजाबाद घायल हो गए। वहीं इगलास रोड गांव टुकसान के निकट हुए सड़क...