गढ़वा, मार्च 16 -- रंका। थानांतर्गत दो अलग-अलग गांवों में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली। थानांतर्गत जोगीखूरा गांव निवासी 40 वर्षीय रामनाथ भुइयां ने शुक्रवार रात अपने ही घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। वहीं उल्का गांव निवासी इंद्रदेव लोहारा के 26 वर्षीय पुत्र छोटू लोहारा शनिवार रात कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। उसकी सूचना मृतकों के परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात जोगीखूरा गांव में रामनाथ भुइयां ने घर से थोड़ी दूर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी के बीच नोकझोंक हुआ था। उसके बाद उसने फांसी लगा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...