बाराबंकी, जनवरी 16 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली व सफदरगंज थाना क्षेत्रों में दो युवा किसानों के शव फंदे से लटके मिले। परिजनों ने शवों को देखा तो चीख पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को फंदे से उतार कर उनका पोस्टमार्टम कराया। मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। परिजन भी आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं। अपने कमरे में पत्नी की साड़ी से लगाया फंदा: नगर कोतवाली की रामनगर तिराहा चौकी क्षेत्र के शुक्लाई गांव निवासी मनीष कुमार वर्मा (32) पुत्र हंसराज वर्मा आठवीं तक की पढ़ाई करने के बाद खेती किसानी करने लगा था। वह खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे जब मनीष का कमरा नहीं खुला तो उनके पिता ने खिड़की से देखा तो मनीष का शव कमरे में रंखे से उसकी पत्नी के साड़ी के फंदे से लटका था। यह देख कर वह हतप्रभ रह गए। पास ही क...