हमीरपुर, जून 13 -- सरीला। थाना चिकासी पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग अपहरण के मामले में दो वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर अपहृता किशोरियों को भी सकुशल बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया वांछित आरोपी राकेश कुमार पर पॉक्सो एक्ट सहित अपहरण का मामला दर्ज थ। आरोपी गांव की नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था। एक ऐसे ही मामले में वांछित आरोपी आकाश को शुक्रवार को झांसी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने अपहृता को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा है। वृद्ध की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा सरीला। जलालपुर थानाक्षेत्र के ममना गांव में गुरुवार की रात एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक 60 वर्षीय अन्नी कुशवाहा के भतीजे ने बताया कि गुर...