मिर्जापुर, सितम्बर 27 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती करा दिया गया है। क्षेत्र के बघौड़ा गांव निवासी 18 वर्षीय सूरज बाइक से बाजार जा रहे थे। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में सूरज जख्मी हो गए। दूसरी घटना में भीटी गांव निवासी 23 वर्षीय धर्मराज तथा दरवान गांव निवासी 20 वर्षीय सूरज देव की बाइक में टक्कर होने से सड़क पर गिरकर दोनों चोटिल हो गए। तीसरी घटना में सरंगा गांव निवासी 31 वर्षीय राजकुमार व टिकुरिया निवासी 28 वर्षीय सुलेंद्र बाइक से गिरकर घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...