गंगापार, अक्टूबर 6 -- क्षेत्र के बदौआ गाँव के दो लोगों को विभिन्न स्थानों पर हुई बाइक दुर्घटना में काफी चोटें आयीं। दोनों घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र के बदौआ गांव निवासी 55 वर्षीय लालजी प्रजापति सोमवार को मिर्जापुर से बाइक से लौटकर अपने गांव आ रहे थे। अदवा बांध पल साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में वे बाइक से गिर गये, जिससे हाथ फ्रैक्चर हो गया तथा शरीर में गंभीर चोटें आयीं। उनका मिर्जापुर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है। दूसरी घटना बदौआ गांव के ही 48 वर्षीय विजय शंकर के साथ घटित हुई। सोमवार को विजय शंकर मिर्जापुर से लौटकर अपने गांव लौट रहे थे। मांडा के कोसड़ाकला गांव के सामने उनकी बाइक एक अन्य बाइक से भिड़ गयी, जिससे विजय को गंभीर चोटें आयीं। एंबुलेंस से मांडा सीएचसी लाये गये, जह...