मिर्जापुर, जून 24 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर मंगलवार के सुबह हुए सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। दोनों के सिर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। क्षेत्र के ददरा गांव निवासी 22 वर्षीय सुकेश मंगलवार की भोर में टहलने के लिए निकला था। हिनौता गांव के पास राजगढ़ चुनार मार्ग पर अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से जख्मी हो अचेतावस्था में सड़क पर पड़े थे । उधर से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। दूसरी घटना में अटारी गांव निवासी 38 वर्षीय राजेश मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे गांव से कुछ ...