बागेश्वर, जून 14 -- गरुड़। क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक बच्चा व युवक घायल हो गए। मामला थाने पहुंचा। दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया। पहली घटना में कांडा से आ रही पिकअप ने गागरीगोल के समीप एक नेपाली मूल के पांच साल के बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे बच्चे का पांव बुरी तरह हुआ जख्मी हो गया। दूसरी घटना में पेट्रोल पंप बैजनाथ के समीप दो बाइकों की टक्कर हो गई। जिसमें जाख निवासी धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...