देवघर, अगस्त 19 -- देवघर। जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 18 अगस्त की शाम से लेकर 19 अगस्त की दोपहर तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कुल सात लोग घायल हो गए हैं। इनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि पांच घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। पहली घटना: महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल:- सोमवार की शाम लगभग 7 बजे सारवां थाना क्षेत्र के मनीगढ़ी गांव के पास 30 वर्षीय महिला रहीना बीवी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वह अपने पति के साथ बाजार से लौट रही थी कि अचानक सड़क पर गड्ढों एवं स्पीड ब्रेकर होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गई। रहीना मूल रूप से पिंडारी गांव की रहने व...