सिमडेगा, अप्रैल 30 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। जिले में दो अलग-अलग दुर्घटानों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बानो थाना क्षेत्र के बेलकरघा के समीप हुई। जहां एक बाइक और टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में बाइक सवार बांकी निवासी जस्टिन डांग और दीपक डांग के साथ ऑटो सवार बुरूहोंजर निवासी उदेश्वर सिंह शामिल थे। सभी घायलो को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था जिसमें ईलाज के क्रम में उदेश्वर सिंह की मौत हो गई। दूसरी घटना ठेठईटांगर थान क्षेत्र स्थित घुटबहार के पास की है, जहां ऑटो दुर्घटना में ऑटो चालक दिलीप प्रधान नामक युवक घायल हो गया। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में दिलीप की भी मौत हो गई। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...