गढ़वा, अप्रैल 30 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए ऑटो और बाइक व बोलेरो दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पहली घटना भवनाथपुर मुख्य पथ के ब्लॉक गेट पर एक स्कूटी और बस के बीच हुए टक़्कर में लमारी कला निवासी आनंद कुमार, उसकी सरहज श्रद्धा देवी पति संजय साह अरसली दक्षिणी के मजूराही टोला निवासी घायल हो गए। दूसरी घटना केतार के आमवाडीह में एक ऑटो और बोलेरो के टक़्कर में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में शकुंति देवी पति सोनू ,रामदेव सिंह, सुनील कुमार यादव, चांदनी कुमारी, रंजीत कुमार, संगीता देवी सहित अन्य शामिल हैं। अमावडीह के पास एक अनियंत्रित बारा...