बिजनौर, नवम्बर 10 -- अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जलालाबाद आजाद चौक के निकट जयपाल का 34 वर्षीय पुत्र रवि निवासी ग्राम लाहकखुर्द मंडावली बाइक पर सवार होकर बिजनौर की ओर से अपने गांव लाहकखुर्द आ रहा था आजाद चौक के निकट बाइक से एक स्कूटी की टक्कर हो गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं रविवार को मेरठ पौड़ी मार्ग नेशनल हाईवे ग्राम चोगांवा के निकट कार और घोड़ा बुग्गी की टक्कर हो गई। बताया गया कि ग्राम जालपुर मंडावली निवासी 75 वर्षीय मोहम्मद आबिद ढाकी से बुग्गी में गुड़ बेचकर वापस अपने गांव जलालपुर जा रहा था। ग्राम चौगांवा के ...