रामपुर, अप्रैल 28 -- शहर के बापू माल में पांच स्थानों पर चोर बिजली की केबिल चोरी करके ले गए। चोरों ने रात के समय में यहां पर विभिन्न पांच दुकानों से अपना हाथ साफ किया है। बापू माल में एक डेंटल, फिजियोथैरिपी सेंटर, बैग स्टोर और दो अन्य स्थानों से बिजली की केबिल चोरी हुई है। सुबह माल में जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे तो उनको केबिल गायब दिखी और चोरी का पता चला है। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर मौका स्थल का मुआयना किया है। इससे पहले भी बापू माल में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...