कानपुर, नवम्बर 8 -- कानपुर देहात, संवाददाता। थाना शिवली क्षेत्र में चाइल्ड हेल्पलाइन को दो नवजात बालिकाओं की सूचना मिली। इस पर टीम ने पहुंचकर बेटियों को कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को थाना शिवली द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन को अज्ञात नवजात बालिकाओं की सूचना मिली। सूचना के आधार पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के साथ थानाध्यक्ष शिवली द्वारा बताया गया कि सुबह करीब 7 बजे शिक्षक आलोक कुमार को विद्यालय जाते समय रनियां के अलियापुर गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों के बीच से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बताया कि देखने पर बच्ची बिना कपड़ों के पड़ी हुई थी, इस पर शिक्षक ने चौकी इंचार्ज मैथा व थाना शिवली को सूचना दी। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने थाना शिवली से बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लिया। रिचा तिवारी पर...