पूर्णिया, मई 7 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। सोमवार की देर रात लाठी पंचायत के रायपुरा चमनी टोला में आग लगने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं दस घर जलकर राख हो गए। मृतक स्थानीय निवासी कुमोद मंडल का पुत्र रिशु कुमार था। इस अगलगी में कुमोद मंडल, प्रमोद मंडल, सुशील मंडल, छब्बू मंडल, विलास मंडल, गैंचू मंडल, सुमित मंडल, राधे मंडल, अमीरचंद मंडल एवं कैलाश मंडल का घर एवं नकद राशि सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान 15 बकरी भी झूलस गई। पीड़ितों का कहना था कि सभी लोग राम खाना खाकर अपने अपने-अपने घरों में सोये थे । लगभग 12 बजे अचानक विलास मंडल के घर में आग लग गई। स्थानीय लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से गैस सिलेंडर भी फट गया । गैस सिलेंडर फटने से आग अगल-बगल के घरों में भी फैल गयी और इसकी चपेट में दस घर आ गए...