गौरीगंज, मई 15 -- अमेठी। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर बुधवार रात और गुरुवार दोपहर हुए रेल हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जिनमें से एक मृतक की शिनाख्त हो गई। जबकि दूसरे की पहचान की कोशिश की जा रही है। पहला हादसा बुधवार रात लगभग 12 बजे गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ, जहां ट्रेन की चपेट में आकर 34 वर्षीय देवराज यादव की मौत हो गई। वह उदयराज का पुरवा, मजरे भनियापुर का निवासी था और एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में श्रमिक के रूप में कार्यरत था। मृतक के पिता के अनुसार ड्यूटी के बाद वह किसी निमंत्रण में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा। गुरुवार सुबह उसकी बाइक टिकरिया में गुमटी के पास खड़ी मिली और कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक पर शव मिला, जिसकी शिनाख्त परिजनों ने देवराज के रूप में की। पुलि...