बिजनौर, अप्रैल 30 -- स्टेशन मास्टर नजीबाबाद ने मेमो के द्वारा आरपीएफ को एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना दी। सूचना पर आरपीएफ व सिविल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं प्लेटफार्म संख्या दो पर भी एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। नजीबाबाद व मुर्शदपुर के बींच एक व्यक्ति से ट्रेन से कटने की सूचना मेमो द्वारा दी गई। रात्रि में लगभग दो बजकर 15 मिनट पर सूचना के आधार पर उप निरीक्षक वीर सिंह आरपीएफ पोस्ट नजीबाबाद मौके पर पहुंचे। सिविल पुलिस थाना नजीबाबाद से उप निरीक्षक प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक की तलाशी ली, बताया गया कि उसके पास कोई पहचान पत्र, रेल टिकट, पास आदि बरामद नहीं हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई गई है। उधर रेलवे...