लखीमपुरखीरी, जून 23 -- क्षेत्र में अलग-अलग जगह से दो किशोरियों के अचानक लापता होने से पुलिस के हाथ पैर फूल गए हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उचौलिया क्षेत्र के एक गांव में किशोरी ने घर में शादी के लिए रखी दो लाख की नगदी और जेवरात लेकर चंपत हो गई है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी रिजवान वेग, इमरान, असलीन और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दूसरी घटना मोहम्मदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहस्य में ढंग से किशोरी के अचानक घर से लापता हो जाने की सूचना पर पुलिस के हाथ पैर फूल गए आनन-फानन में ने पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। निरीक्षक इंद्रजीत सिंह के अनुसार लापता किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है और सर्विलांस की मदद ली जा ...