बिजनौर, अप्रैल 25 -- बादीगढ़ चौराहा के निकट हर्रायवाला मार्ग पर पुराना गन्ना सेंटर के नजदीक खाली पड़े अलग अलग प्लाटों में नर कंकाल के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने कंकाल के अवशेष को इकठ्ठा कर पंचनामा की कार्रवाई कर कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार सिंह का कहना हैं कि कंकाल लगभग चार-पांच माह पुराना लग रहा हैं जो किसी आदमी का हैं। कंकाल को सील कर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया हैं। संभव हैं गुलदार के हमलें में व्यक्ति की मौत हो गई हो। उधर बादीगढ़ चौराहा निवासी लोगों व दुकानदारों का कहना हैं मौके से मिले कपड़ों व जैकेट के आधार पर कंकाल की पहचान एक अर्धविक्षिप्त युवक के रूप में हो रही है। जो कुछ माह पूर्व तक चौराहा पर घूमता रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...