एटा, अप्रैल 29 -- एटा। अलग-अलग जगह दो शव पड़े मिले। एक शव की पहचान हो गई। हालांकि घरवालें नहीं आ रहे है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस के सामने एक युवक पड़ा मिला। एकत्रित लोगों ने युवक को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाकर भर्ती कराया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। दूसरी तरफ शिकोहाबाद रोड प्रेमनगर चौराहा के पास दिव्यांग युवक पड़ा मिला। युवक को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान सुनील कुमार जौहरी(62) निवासी कांशीराम कालोनी कोतवाली नगर आया है। बताया जा रहा है कि इनके घरवालों को सूचना दी गई है।

ह...