मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर 43 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है। वहीं एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में दारोगा सुभाष कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। कहा है कि सूचना पर बासमनपुर टिकुलिया लकड़िया पुल के समीप बाइक से आ रहे तस्कर हराजपुर गांव निवासी मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से 40 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। वहीं ढेकहां कटकुइंया टोला के समीप छापेमारी कर महिला तस्कर उमिता देवी को 3 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...