मधुबनी, फरवरी 4 -- मधुबनी। बीती रात अलग-अलग जगहों से पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी योगेन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने सघन गिरफ्तारी अभियान चलाकर लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। शराब सहित अन्य मामलों में भी लोगों की गिरफ्तारी हुई। एसपी ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में 72 लीटर शराब बरामद की गई। वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 24 हजार रुपये का चालान काटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...