खगडि़या, जून 5 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। गंगौर, मुफ्फसिल व मोरकाही पुलिस ने अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए तीन शराबी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल पुलिस ने कुतुबपुर के रहने वाले मो करीमत हुसैन के पुत्र मो जुनैद, मोरकाही थाना क्षेत्र के अमौसी के रहने वाले साहेब सदा के पुत्र जियालाल सदा, गंगौर थाना क्षेत्र के रहीमा के रहने वाले चमकलाल सदा के पुत्र सुधीर कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...