आरा, जून 10 -- अगिआंव। अजीमाबाद थाना पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से छह शराबियों को पकड़ कर जेल भेज दिया। साथ ही बड़गांव के नरियाडीह से 22 लीटर शराब बरामद की गई। हालांकि तस्कर पुलिस की पकड़ में नहीं आया । इस मामले में पुलिस ने तस्कर की पहचान कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि कुर्मिचक, करवासिन व ब्रह्मपुर गांवों से छह शराबियों को गिरफ्तार किया है । कबीर अत्येष्टि योजना का दिया गया लाभ पीरो। अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के आंधी सिंह के टोला गांव में मृतक की पत्नी बिंदा देवी को कबीर अत्येष्टि योजना का लाभ दिया गया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय पाण्डेय उर्फ बड़क पाण्डेय ने तीन हजार रुपये नगद भुगतान किया। मुखिया प्रतिनिधि संजय पाण्डेय और सामाजिक कार्यकर्ता दुदुन सिंह ने बिजली कंपनी से मुआवजा दिलाने का अनुरोध डीएम से कि...