सासाराम, अक्टूबर 9 -- सासाराम। पुलिस ने जिले के विभिन्न जगहों पर छापामारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है। दरिगांव व धौडाढ़ पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों से 145 लीटर शराब बरामद किया है। जबकि कारोबारी फरार हो गया है। दरिगांव थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि दरिगांव के मुशहरी टोला के समीप 40 लीटर एवं बुढ़न के समीप 90 लीटर महुआ शराबर बरामद किया गया। कारोबारी की पहचान की जा रही है। धौडाढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कंचनपुर गांव के समीप स्थित ईंट भट्ठा के पास झाड़ी से 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...