खगडि़या, मई 4 -- बेलदौर । एक संवाददाता चोढ़ली एवं माली गांव में अलग-अलग मारपीट की घटना हुई है। इससे पीड़ित लोगों ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट करने की शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक पहली घटना चोढ़ली गांव में शुक्रवार के संध्या सात बजे के करीब की बताई जा रही है। इस संबंध में मोहम्मद मोइन के 36 वर्षीय पत्नी रमशाद उर्फ रिंकू खातून ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद सद्दाम सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा है कि सभी नामजद सशस्त्र एवं पारंपरिक हथियार से लैस होकर गाली गलौज करते हुए घटना के समय घर में प्रवेश कर उसके भतीजे के साथ बुरी तरह से मारपीट की। इस क्रम में नामजदों ने आवेदिका के कान की बाली एवं गले में पहने सोने की चेन छीन लिया। दूसरी घ...