मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मोतीपुर। धूमनगर मंदिर के समीप शुक्रवार को ट्रक और ऑटो की टक्कर में चालक समेत सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों में थाना क्षेत्र के पंचरुखी निवासी बालदेव कुमार, नासिया देवी, सविता देवी, कमली देवी एवं पारू थाना क्षेत्र के बेरुआ निवासी अनिल कुमार शामिल हैं। इधर, कथैया में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार कथैया गोपालपुर निवासी जीतन महतो एवं उनका प्रपौत्र राजकुमार महतो जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने मेडिकल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...