मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- सरैया। एनएच 722 पर गुरुवार की शाम दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए। रेवा मध्य विद्यालय के समीप ऑटो सड़क पर पलट गया। इसमें चालक रेवा निवासी रोहित कुमार जख्मी हो गया। उसे सीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं, टोल के पास ऐमा गांव में वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें जैतपुर थाने के पहाड़पुर निवासी इरशाद एवं उसका साथी घायल हो गया। एनएचआई की एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...