मुजफ्फरपुर, फरवरी 5 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर बुधवार को सड़क हादसे में चार लोग जख्मी हो गए। सोन्धो निवासी रोहित कुमार गांव के ही रंजीत कुमार के साथ बाइक से हाजीपुर परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान गोरौल हाईस्कूल के पास मनपुरा निवासी बाइक सवार राजीव कुमार की बाइक टकरा, जिसमें तीनों जख्मी हो गए। पीएचसी में चिकित्सक डॉ. इरफान ने प्राथमिक उपचार के बाद रंजीत को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। वहीं, थाना क्षेत्र के नारायण बेदौलिया निवासी योगेंद्र कुमार को वाहन ने ठोकर मार दी। उसे पीएचसी लाया गया, जहां से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...