चंदौली, जून 16 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दो अलग- अलग जगहों पर रविवार को दो लोगों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि लू लगने से मौत हुई है। पुलिस के अनुुसार पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी। कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव साहूपुरी मार्ग पर स्थित चौरहट गांव के समीप सड़क किनारे एक व्यक्ति मृत मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में शिनाख्त की। जांच के दौरान पता चला कि मृतक भिसौड़ी गांव का रहने वाली 45 वर्षीय राजेश यादव पुत्र बल्लर यादव है। पुलिस परिजनों को सूचना देकर अगली कार्रवाई में जुटी है। वही दुलहीपुर जीटीरोड किनारे एक 55 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला। आसपास के लोगों के अनुसार महिला भीख मांग कर जीवन व्यतीत कर रही थी। आशंका जताया गया कि महिला को लू लगने से मौत हुई है। कोतवाल गगनराज सिंह न...