बलिया, मई 19 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। इन मामलों में पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। सहतवार, हिसं के अनुसार इलाके के रजौली गांव में शनिवार की रात आयी बारात में डांस करने को लेकर विवाद हो गया। इस घटना में हुई मारपीट में घराती पक्ष के 23 वर्षीय चंदन तुरहा, 22 वर्षीय गणेश तुरहा, 28 वर्षीय लालजी तुरहा, 12 वर्षीय मनन तथा 21 वर्षीय दिलीप तुरहा घायल हो गये। आरोप है कि हमलावरों ने बाइक आदि को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जाता है कि बारात फेफना थाना क्षेत्र के थम्हनपुरा गांव से आयी थी। सुबह डांसर के साथ नाचते हुए कुछ युवक अश्लील हरकत करने लगे। इसका लड़की पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो हमला कर घायल कर दि...