बलिया, जुलाई 23 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर सोमवार को हुई मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। इनमें से एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना में करीब 17 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चितबड़ागांव, हिसं के अनुसार स्थानीय कस्बा के मालवीय नगर के रहने वाले दो पक्षों के बीच सोमवार की शाम विवाद हो गया। शुरुआती दौर में कुछ लोगों के बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हो गया। बताया जाता है कि उसी मामले को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दरवाजे पर पहुंचकर हमला कर दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गये। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में एक पक्ष के लोग थाने पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे। रात तक लोग थाने पर डटे रहे लिहाजा ...