बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता अलग-अलग चार मामलों में चार अभियुक्तों को नौ हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया है। थाना बदौसा में पंजीकृत मुकदमा के अभियुक्त कमल किशोर निवासी जुरेटनपुर थाना कर्वी जनपद चित्रकूट को 2500 रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया। थाना अतर्रा में दर्ज मुकदमा के आरोपी संतोष पुत्र बिलुवा निवासी दामूगंज थाना अतर्रा को दो हजार रुपये, फतेहगंज थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के अभियुक्त राजू पुत्र अंबिका प्रसाद निवासी बघेलाबारी थाना फतेहगंज को दो हजार रुपये, अमर सिंह पुत्र स्वामीदीन निवासी लोधन का पुरवा थाना अतर्रा को 2500 रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...