मोतिहारी, जनवरी 29 -- डुमरियाघाट,निज संवाददाता। राजमार्ग 27 पर बड़हरवा पेट्रोल पंप से सरोतर पहल तक बुधवार की अहले सुबह चार अलग अलग जगहों पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में भिड़ंत हो गयी। घटना कोटवा से खजुरिया जाने वाली लेन में हुई है। सभी गाड़ियों में आगे पीछे की टक्कर हुई है। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। जिसमें पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालिया चक थाना अंतर्गत कालिया मालदा गांव के अमजद खां (35), अली नगर के शेख उस्तब (65) ,जमालपुर के मो. बहसेक (52), मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना अंतर्गत जगदीश पुर के गुड्डू कुमार (30) और यूपी के अयोध्या के नागेश कुमार(23) शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है सभी गाड़ियां घने कोहरे में पिपराकोठी की ओर अपनी मार्ग से जा रही थी। उसी दौरान बड़हरवा पेट्रोल पंप से सरोतर पहल तक तीन किलोमीटर के ब...