बिहारशरीफ, अक्टूबर 28 -- अलग-अलग घटनाओं में 9 लोग डूबे, 8 के मिले शव हिलसा में एक साथ तीन की गयी जान, एक अन्य की तलाश जारी नगरनौसा, अस्थावां, सारे, सिलाव व नूरसराय में हुईं घटनाएं मृतकों में अधिकतर बच्चे, स्नान के दौरान हुए हादसे फोटो 28हिलसा01 : रोते-बिलखते परिजन को सांत्वना देते निवर्तमान विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। नालंदा में सोमवार और मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में नौ लोग पानी में डूब गये। इनमें से आठ का शव बरामद कर लिया गया है। एक की तलाश जारी है। हिलसा में एक ही स्थान पर चार लोग पानी में डूब गये। तीन का शव निकाल लिया गया। चौथे की खोजबीन हो रही है। इसी तरह, नगरनौसा, अस्थावां, सारे, सिलाव व नूरसराय में भी एक-एक की मौत हुई है। मृतकों में अधिकतर बच्चे हैं और स्नान करने के दौरान हादसे के श...