समस्तीपुर, जुलाई 3 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर बीती रात हुई अलग अलग घटनाओं में सात लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में जहां मुजौना गांव के राजकुमार मिश्रा, कुशियारी के रमेश ठाकुर, कल्याणपुर के मनोरंजन कुमार एवं रुक्मणी कुमारी, अकबरपुर के रूपा देवी, चांदनी कुमारी, बबीता देवी एवं ननकी दास शामिल हैं। सभी जख्मी को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. हैदर ने बताया कि सभी जख्मी का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...