सोनभद्र, मार्च 1 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को दो महिलाओं की मौत हो गई। बभनी के कोंगा गांव में शौच करने गई महिला की तालाब में डूब कर मौत हो गई। जबकि नधिरा गांव में महिला ने घर में बडे़र से फांसी लगाकर जान दे दी। बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय श्रीमती देवी पत्नी राजेन्द्र खरवार अपने मायके कोंगा में रहती थी। शनिवार को वह गांव में स्थित तालाब में उसका शव उतराया हुआ मिला। मृतका के पुत्र कमलेश ने बताया कि शुक्रवार की शाम को वह घर से शौच करने के लिए निकली थी। जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू कर दिया। आस-पास पड़ोस में पूछताछ किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। रात काफी हो जाने के कारण लोग सो गए। शनिवार की सुबह जब लोग घर से बाहर निकल कर तालाब तरफ गये तो पानी में शव उतराय हुआ...