सिमडेगा, जून 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में अलग अलग घटनाओं में चार ग्रामीणों की मौत हो गई। पहली घटना रेंगारिह थाना क्षेत्र के बुदाधार के समीप घटी। जहां आनबेड़ा गांव निवासी सुजीत कुल्लू की नदी में बह जाने के कारण हो गई। बताया गया कि सुजीत एक सप्ताह पूर्व घर से मेहमान जाने के लिए निकला था और लापता हो गया था। वहीं दुसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के गरजा जटाटोली गांव के समीप घटी। जहां राम प्रधान नामक एक ग्रामीण नहाने के क्रम में तालाब में डुब गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरी घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के चारमुंडा गांव में घटी। जहां नौशाद आलम नामक एक व्यक्ति की पुलिया के नीचे गिरने के कारण मौत हो गई। वहीं चौथी घटना ठेठईटांगर थाना के टापूडेगा गांव के समीप घटी। जहां विलकन समद नामक एक ग्रामीण शुक्रवार की सुबह कुंए से पानी...