रायबरेली, जनवरी 21 -- लालगंज। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में सात लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना में बिंदा सिंह का पुरवा मजरे कोरिहरा गांव निवासी रामअधार पासी ने बताया कि वह मनोज के साथ बाइक से सचिन को उसके गांव छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान चचीहा गांव के राकेश, तारा, कल्लो व सोनाली ने रास्ते में घेरकर मारपीट की और बाइक तोड़ दी। इसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। वहीं दूसरे पक्ष से भी मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। दूसरी घटना कस्बे के चिकमंडी मोहल्ले के शाहनवाज हुसैन ने बहाई गांव निवासी आमिर पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। तीसरी घटना गुमदापुर मजरे बसंतपुर कठोइया गांव की पारिवारिक बंटवारे को ले...